अमरोहा, फरवरी 24 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव कमरे में ही दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला। विवाहिता पति से अलग होने के बाद किराए के मकान में रह रही थी और स्थानीय एक फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विवाहिता की मौत को आत्महत्या मान रही है। मूलरूप से असम निवासी 28 वर्षीय पूजा की शादी छह साल पहले बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी केशव के साथ हुई थी। पूजा की मां कनक भी अमरोहा में रहती हैं। पूजा के दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों अमरोहा में नानी के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक एक साल पहले पति केशव से अलग होने के बा...