मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर रोड नुहरी मस्जिद के पास स्थानीय मो. शोहेब की 23 वर्षीय पत्नी रुखसार उर्फ महक खातून की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। गुरुवार सुबह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मायके वालों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस को प्रारंभिक जांच में महिला के सिर समेत शरीर के अन्य कई हिस्सों में गहरे चोट के निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि रुखसार की शादी ढाई साल पूर्व हुई थी। उसे एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। उसका मायका चंदवारा में है। पति मो. शोहेब बाइक मैकेनिक का काम करता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम पति और पत्नी के बीच व...