संभल, मई 17 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर करछली गांव में बुधवार शाम एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया। बहजोई थाना क्षेत्र के बहरौली ताहरपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बालेश की शादी करीब दस माह पूर्व सिकंदरपुर करछली निवासी मोहित उर्फ मोतीराम के साथ की थी। विवाह के समय पर्याप्त दान-दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी। राजेंद्र सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। बुधवार को भी दहेज की मांग को लेकर बालेश के साथ मारपीट की गई...