औरैया, नवम्बर 5 -- दिबियापुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में कुछ दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ठठिया जिला कन्नौज निवासी नेमा की शादी करीब सात वर्ष पहले माधवपुर निवासी मोहित कश्यप के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले नेमा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। घटना के बाद मायके पक्ष ने पति मोहित व ससुराल पक्ष पर मारपीट और उत्पीड़न कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया था। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। बुधवार को दिबियापुर थाना प्रभारी रुद्र नारायण त्रिपाठी तथा कंचौसी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ लचीयामऊ गांव के पास दबिश देकर आरोपी पति मोहित कुमार पुत्र राजू उर्फ अवनीश और उसके पिता अवनीश को गिरफ्तार क...