कोडरमा, मई 10 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बगरीडीह में 20 वर्षीय विवाहित सिमराना की संदिग्ध मौत मामले में मायके वालों ने पति, सास, ससुर सहित अन्य पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पति सफीदुल्ला बगरीडीह निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी ससुराल वाले फरार हैं। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मृतका के मायके वालों के आवेदन पर हत्या और दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि पिछले सात मई को सिमराना का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला था। पुलिस पहुंची तो शव पलंग पर संदिग्ध हालत में पड़ा था। मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल में सिमराना के साथ मारपीट होती थी। इसी कारण वह तीन महीने से मायके में रह रही थी। छह मई की रात 9.30 बजे समाज के लोगों की मौजूदगी ...