औरैया, अक्टूबर 24 -- कुदरकोट थाना पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम वैवाह के मजरा चन्हैया अंबेडकर गांव में हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे में पति, ससुर और सास को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार पांच अक्टूबर की रात कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव चन्हैया अंबेडकर में रश्मि नामक विवाहिता का शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटकता मिला था। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य दोनों मासूम बच्चों को साथ लेकर घर छोड़कर फरार हो गए थे। अगले दिन छह अक्टूबर को मृतका के भाई रामनारायण पुत्र पानसिंह निवासी ढकपुरा (भरथना) ने थाना कुदरकोट में तहरीर देकर ससुराल पक्ष के छह लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया...