जौनपुर, नवम्बर 25 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में रविवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। रात में ही परिजनों ने घटना की सूचना विवाहिता के मायके और पुलिस को दी। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछमुछ गांव निवासी जयहिंद यादव की शादी 15 वर्ष पहले मंजू यादव निवासी अस्धीरपुर थाना तरवां आजमगढ़ से हुई थी। परिजनों के अनुसार पति और पत्नी के बीच कई बार विवाद होता रहता था। रविवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसपर गुस्सा होकर पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। खाना खाने भी बाहर नहीं आई। देर रात मंजू की पुत्री नंदिनी जब मां को बुलाने गई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटक रही थी। शोर...