गुड़गांव, सितम्बर 30 -- सोहना, संवाददाता। सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव सांचौली में 22 वर्षीय विवाहिता रेश्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। मृतका रेश्मा के भाई सहूद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी दो बहनें रेश्मा और साहिला का विवाह करीब दो साल पहले किया था। रेश्मा का पति मुस्तकीन, विवाह में कम दहेज मिलने और Rs.5 लाख मायके से लाकर देने के लिए लगातार उसे प्रताड़ित करता था। शिकायत में कहा गया है कि मुस्तकीन के बड़े भाई सकील भी उनकी बड़ी बहन साहिला के साथ मारपीट करते थे, और मुस्तकीन के माता-पिता मुस्ताक और रविना और उसकी दोनों बहनें भी प्रताड़ना में शामि...