मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना शेरगढ़ के अंतर्गत गांव अगरयाला में मंगलवार सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। मंगलवार सुबह गांव अगरयाला निवासी संगीता (30) पत्नी रवि सिंह गले में फंदा लगाये लटकी मिली। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने आनन फानन में साड़ी से फंदा खोल कर नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह मृतका के भाई राजकुमार की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच की। इस दौरान फील्ड यूनिट टीम बुला कर जांच को नमूने कलेक्ट कराने के बाद शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। उस पर दो बच्चे हैं। ...