वाराणसी, अक्टूबर 24 -- वाराणसी, संवाद। चितईपुर थाना क्षेत्र के कर्मनवीरपुर स्थित देव नगर कॉलोनी निवासी लोको पायलट आशीष खरवार उर्फ आशु की पत्नी 29 वर्षीय नेहा खरवार की देर रात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। नेहा की मौत की सूचना मिलने पर उसके भाई विवेक, निखिल, मां गीता मौके पर पहुंचे। बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। भाई और मां का आरोप है कि नेहा ने रात में 1:00 बजे फोन करके पति आशीष खरवार उर्फ आशु ने जान से मार देने की कोशिश करने की जानकारी दी। इसके बाद नेहा का फोन बंद हो गया। मौके पर पहुंचे भाई मां वह अन्य लोगों की मदद से उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर अस्पताल लेकर जहां उसकी मौत पहले हो चुकी थी। नेहा के परिजनों का आरोप है कि नेहा के पति तकिया से उसकी गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे में...