मथुरा, सितम्बर 28 -- थाना हाईवे अंतर्गत बुद्ध विहार कॉलोनी बालाजीपुरम हाईवे निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में गले में फंदालगाये लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट बुला जांच को नमूने कलेक्ट करा शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। बौद्ध बिहार कॉलोनी निवासीमानवेंद्र की पत्नी सुमन (25) की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये लटकी थी। इसकी जानकारी देर रात करीब ढाई बजे होने पर मृतका के ससुर ने मायके वालों को सूचना देते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर फील्ड यूनिट को बुला जांच को नमूने कलेक्ट कराये। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरवाकर शव पोस्टर्माटम को भिजवाया। बताते हैं कि मृतका की ...