हाथरस, अक्टूबर 8 -- कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव वीर नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उत्पीड़न का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्थान के डीग जिले के गांव सीकरी निवासी दिनेश ने अपनी छोटी बहन वीनेश उर्फ पप्पी की शादी करीब छह साल पूर्व सासनी के गांव वीरनगर निवासी सचिन के साथ की थी। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता की मौत हो जाने के बाद सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर मंगलवार दोपहर को परिजन गांव पहुंच गए। जहां मृतका के भाई दिनेश ने इलाका पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर...