बागेश्वर, नवम्बर 9 -- बैजनाथ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहन की मौत को हत्या बताया। पुलिस से मामले की जांच की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवनाई घाटी के भिटारकोट निवासी 34 साल की दीपा देवी पत्नी सुरेश सती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतका के मायके में घटना की सूचना दी। सूचना के बाद उसका भाई भुवन जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बहन की मौत के लिए जीजा को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व उन्हें बहिन के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे उसका पति उसे घर ले जा चुक...