सहारनपुर, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव शेखपुरा निवासी समय सिंह सैनी के बेटे पिंकू की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व कोतवाली नकुड के गांव कपूरी में बाबुल के साथ हुई थी। पिंकू से एक आठ वर्षीय बेटी भी है। शुक्रवार को बाबुल का शव घर में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस एवं उसके मायके वालों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। उधर, बाबुल के मायके वाले ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे है। सीओ मुनीश चंद्र का क...