बुलंदशहर, जून 15 -- क्षेत्र के ग्राम घुसराना गेल में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। अंतिम संस्कार को लेकर जाने के दौरान मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के ग्राम घुसराना गेल निवासी दुष्यंत की शादी ग्राम हीरापुर निवासी विजय की पुत्री पुष्पा के साथ हुई थी। बृहस्पतिवार देर रात पुष्पा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को ससुराल पक्ष के लोग पुष्पा के शव को अंतिम संस्कार के लिए अनूपशहर से ले जा रहे थे। इसी दौरान मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभार...