महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के महुवारी टोला सिंहपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासिनी विवाहिता मनीषा की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर घरेलू विवाद से वह परेशान थी। घटना की जानकारी तब हुई जब उसका पति रामरतन थोड़ी देर बाद अपने कमरे में पहुंचा। वहां का दृश्य देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। मनीषा फंदे से लटकती मिली। घर मे मौजूद परिजनों ने अफरा-तफरी में किसी तरह विवाहिता को फंदे से उतारा और इलाज के लिए बनकटी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बताया जा र...