इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- इटावा। एआरटीओ कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय श्रुति पत्नी शेषनाथ अग्निहोत्री की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कुनेरा निवासी मृतका के भाई अंशुल मिश्रा ने आरोप लगाया कि श्रुति को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। शादी के छह साल बाद भी पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये और सोने की चैन न देने के बहाने मारपीट करते थे। 15 दिन पहले भी बहनोई और ससुराल वालों ने मिलकर श्रुति को पीटा जिससे सिर में गंभीर चोट आई। उसे सर्वप्रथम जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बाद में 14 दिसंबर को उसके परिजन बलरामपुर अस्पताल लखनऊ ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। भाई ने आरोप लगाया कि बहन की इलाज में देरी के कारण मौत हुई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम...