सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर अहाड़ी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता के पति और ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। चार आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना चिलकाना के गांव अब्दुल्लापुर अहाडी में मंगलवार की शाम पिंकी पत्नी विशाल की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। विवाहिता का शव पंखे पर बनाए गए फंदे पर लटका मिला था। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच करने के साथ साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चर्चा है कि विवाहिता ने ससुरालियों से परेशान होकर...