पूर्णिया, मार्च 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मधुबनी थाना के वार्ड नंबर एक स्थित मेहता चौक के समीप विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में घर में पड़ी लाश पुलिस ने बरामद किया है। विवाहिता के पिता ने पति एवं ससुर के खिलाफ मधुबनी थाना में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। मृतका की पहचान खुशबू उर्फ प्रीति काजल (28) के रूप में हुई है। बनमनखी के महाराजगंज गांववासी मृतका के फुफेरा भाई मंचन यादव ने बताया कि उसकी ममेरी बहन की शादी अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्रान्तर्गत मौझा गांववासी शैलेन्द्र कुमार यादव से वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में हुई थी। जिससे उसे छह महीने की एक बच्ची भी है। मंचन का जीजा मधुबनी के मेहता चौक के समीप घर बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। फोर्ड कंपनी के समीप उसकी मोबाइल की एक दुकान है। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, परन्तु अच...