हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। विवाहिता को दहेज में कार न लाने पर पति और ससुरालियों ने मारपीट कर दी गई। गर्भावस्था के दौरान उसके पेट पर लात मारकर गर्भपात भी करा दिया गया। सिडकुल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नजीबाबाद, बिजनौर के मौज्जमपुर सादात निवासी प्रीति रानी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह रवि निवासी ग्राम सरदारपुर छामली, बिजनौर (हाल निवासी ब्रह्मपुरी गेट नंबर-7, हरिद्वार) से हुआ था। शादी में परिजनों ने एक लाख रुपये नगद, बाइक, गृहस्थी का सामान और सोने-चांदी के आभूषण दिए थे। प्रीति ने आरोप लगाया कि विवाह के कुछ समय बाद ही पति रवि, सास उषा उर्फ रेखा, ससुर आदेश कुमार, ननद लक्ष्मी, ननद डिम्पल और नंदोई मोंटी दहेज में ऑल्टो कार की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा जाने लगा। गर्भवती ह...