एटा, जुलाई 12 -- विवाहिता की मरने से पहले मां से मोबाइल पर बात हुई थी। घरवालों के अनुसार बात करते समय महिला रो रही थी। घरवालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत होना आया है। मामले में ससुरालीजनों के विरूद्ध तहरीर दी है। जिला कासगंज थाना सुन्नगढ़ी के कंचनपुर निवासी अर्चना (20) पुत्री भंवरपाल की शादी दो माह पहले कोतवाली देहात के गांव नगला पवल निवासी शीलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र के साथ हुई थी। आरोप है कि 11 जुलाई की रात को ससुरालीजनों ने मिलकर पिटाई की थी, जिससे बेटी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि विवाहिता की मौत से पहले उसकी मां से बात हुई थी। शनिवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिप...