बदायूं, मई 11 -- क्षेत्र के रफतपुर वंजरा गांव में विवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला। महिला की मौत से ससुराल और मायके दोनों पक्षों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और बिना कानूनी प्रक्रिया के विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के अनुसार, गांव निवासी भोले शर्मा की पत्नी ममता का शव उनके ही कमरे में पंखे से लटका मिला। ममता की मौत की खबर पर मायके पक्ष के लोग भी गांव पहुंचे और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन उसी समय दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही थी। बाद में दोनों पक्षों की सहमति से ममता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने बता...