लखनऊ, नवम्बर 30 -- बंथरा के भदोई में 15 सितंबर को हुई इशिका गौतम की मौत में पुलिस ने उसके पति व 10 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा लिखा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सरोजनीनगर के गहरू निवासी संतोष के मुताबिक 18 फरवरी 2017 को उन्होंने बहन इशिका की शादी भदोई निवासी अजीत कुमार से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व ससुराल वाले बहन से दहेज में कार की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले बहन को आए दिन पीटते थे। बहन के गर्भवती होने पर आरोपियों ने गर्भ में बेटी होने का पता चलने पर उसे घर से निकाल दिया। मायके में रहकर बहन ने जनवरी 2019 में बेटी को जन्म दिया। जब संतोष ने पारिवारिक न्यायालय में शिकायत की तो भदोई के तत्कालीन ग...