मुरादाबाद, अक्टूबर 29 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से बीती 23 अक्तूबर को हुई विवाहिता की मौत के मामले में मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद संभल के थाना बहजोई के गांव पवांसा निवासी गौरव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन नीतू उर्फ सरिता की शादी 11 साल पहले मझोला थाना क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी हरपाल सिंह के बेटे रचिन से की थी। भाई गौरव का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही नीतू उर्फ सरिता का पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर पति व उसके परिजन विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसी दौरान प...