फतेहपुर, मई 27 -- खागा। करीब ढाई माह पूर्व रिश्तेदारी में हुई शादी को लेकर दोनों परिवार में खुशियां भर गई, लेकिन बीते सोमवार को पति से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद विवाहिता ने देर शाम फांसी के फंदे में लटक कर जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पिता से मिली तहरीर के आधार पर पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामला महिचा चौकी क्षेत्र के गांव मझटेनी गांव का है। गांव निवासी धीरज पासवान की शादी हथगाम थाना क्षेत्र के गांव गौरी निवासी अपने मामा मोतीलाल की 23 वर्षीय बेटी कुसुमकली से ढाई माह पूर्व बड़े धूमधाम से हुई थी। सुधीर सूरत प्रांत में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता है। 19 मई को वह परदेश से लौटा था, सोमवार को पति-पत्नी के बीच कि...