महाराजगंज, अगस्त 18 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा में बीते बुधवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की सिन्दुरिया नहर पुल के नीचे पानी में उसकी लाश बरामद होने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठूठीबारी निवासी मृतका के भाई अभिषेक रौनियार ने रविवार को सिन्दुरिया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन आराधना पत्नी स्वप्निल (35) को उसके पति, ससुर, सास तथा जेठानी हमेशा मारती-पीटती थीं। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इस बारे में उसकी बहन कई बार अपनी पीड़ा फोन से बतायी। आरोप लगाया कि इसी क्रम में बुधवार की रात उसकी बहन आराधना की हत्या कर नहर में फेंक दिया गया, जिसकी लाश...