प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सरायशंकर गंगापुर गांव में छह माह पूर्व हुई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति, सास व देवर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अंतू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव की रहने वाली इन्द्रावती विश्वकर्मा ने कोहंडौर थाना क्षेत्र के सराय शंकर गांव में अपनी बेटी मीना विश्वकर्मा की शादी कामता प्रसाद विश्वकर्मा के साथ की थी। इंद्रावती का आरोप है कि उसकी बेटी को पति कामता प्रसाद, देवर अवसान विश्वकर्मा उर्फ लल्लू, सास प्रेमा देवी कम दहेज मिलने को लेकर मारापीटा करते थे। इसकी शिकायत उसकी बेटी ने मायके में कई बार की थी। सात मई को उसकी बेटी की ननद की शादी के दिन मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया गया। 8 मई को उसके पिता ने ससुराल वालों ...