मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- कस्बे में एक सप्ताह पूर्व विवाहिता शबनम की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुरकाजी कस्बे में गत 28 सितंबर को शबनम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था। तथा मृतक शबनम के ताया आरिफ ने थाना में तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस ने छह अक्तूबर सोमवार को मृतक शबनम के पति जावेद ,ससुर मुनाजिर, देवर नावेद सास नईमा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...