महाराजगंज, मई 4 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल से एक माह पहले विदा होकर आई विवाहित युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी मां ने दादा व नाबालिग भाई के साथ मिल कर गला दबाकर मौत के घात उतारा था। घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे के सहारे टांग दिया था। पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना के आधार पर सिन्दुरिया पुलिस मौत के कारणों का खुलासा करते हुए बेटी की हत्यारोपी मां, दादा व भाई को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय चालान किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। मामला सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के पतरेंगवा टोला अरनहवा का है। मृतका की शादी एक साल पहले श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। एक माह पहले वह ससुराल से विदा होकर घर आई थी। बीते मंगलवार की र...