देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदडीह गांव में 22 वर्षीया महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मारगोमुंडा निवासी मृतका रानी कुमारी की मां 44 वर्षीया ज्योति देवी, पति- महेंद्र साह ने सुनियोजित हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है। कहा है कि सभी आरोपियों ने साजिश के तहत गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी और करंट लगने का रूप देने की कोशिश की गई। घटना शुक्रवार की है। रानी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम कार्रवाई की। क...