मोतिहारी, नवम्बर 19 -- पीपराकोठी। थाना क्षेत्र के पिपराडीह में महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। शनिवार को घर से विवाहिता का शव पुलिस ने फंदे से लटका हुआ बरामद किया था। मृतका राजू महतो की पत्नी प्रमिला देवी (32) बताई गई थी। मामले में मृतका के पिता हरपुर निवासी अमिरका महतो ने छह लोगों को आरोपित कर हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें पति राजू महतो, रमेश महतो, श्वसुर बिंदेश्वर महतो, सास भागमती देवी, आकाश कुमार, हरपुर गुमटी निवासी शनिचर महतो का नाम शामिल है। बताया कि मांग के अनुसार उचित दहेज देकर सात वर्ष पूर्व पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद सोने की चेन और भैंस के लिए उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहा। इसकी सूचना पुत्री ने अपने मायके वालों की दिया। इसको लेकर कई बार समझौता भी ह...