किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज। संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के ताती बस्ती स्थित मायके में बुधवार की शाम 20 वर्षीय विवाहिता महिला मौसमी बोसाक की मौत मामले में सदर थाना में यूडी केस दर्ज किए जाने की प्रक्रिया गुरुवार को जारी थी। इस मामले में मृतक महिला के मायके वालों ने किसी पर दोषारोपण नहीं किया है। परिजनों ने भी घटना को आत्महत्या बताया है। इसे लेकर मृतक महिला मौसमी की मां बसंती देवी ने थाना में एक आवेदन भी दिया है।यहां बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के ताती बस्ती स्थित मायके में बुधवार की शाम 20 वर्षीय विवाहिता महिला मौसमी बोसाक का शव कमरे में फांसी से लटका मिला था। मृतका दो माह से अपने मायके में रह रही थी। मृतिका की मां ने बताया था की बेटी की शादी सात माह पहले धर्मगंज मझियां में हुई थी। दो माह से मौसमी अपने माता पिता के घर में रह रही है। मौसम...