गंगापार, जुलाई 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। रहस्यमय दशा में कमरे में फांसी पर लटकी विवाहिता की मौत के मामले में डेढ़ लाख रुपये व बाइक दहेज में न दे पाने के कारण पति, ससुर, चचिया ससुर व चचिया सास के खिलाफ विवाहिता के पिता आरोप पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गांव में शीला ऊर्फ रमता (25) पत्नी राम रतन ऊर्फ मनीष यादव का शव उसके कमरे में फांसी से लटका मृत दशा में मिला था। पुलिस ने देर शाम शव अपने कब्जे में लेकर मायके पक्ष के लोगों के सामने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में विवाहिता शीला ऊर्फ रमता के पिता महा नरायन यादव निवासी बेलवनिया, खंभरपुर, थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज ने थाने में तहरीर दी कि उसने 2021 में अपने बेटी शीला की शादी मनीष यादव ऊर्फ राम रतन के साथ की थी और द...