गंगापार, नवम्बर 14 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना नवाबगंज के टिकरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को थाना नवाबगंज पहुंचकर मृतका के भाई प्रफुल्ल कुमार ने तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक लक्ष्मी देवी उम्र करीब 28 पुत्री विधि नारायण पांडेय निवासी महोगढ़ी जनपद मिर्जापुर की शादी 31 मई 2022 को नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित टिकरी गांव निवासी पंकज पांडेय से हुई थी। 13 नवंबर की रात लक्ष्मी की सास द्वारा सूचना मिली की मेरी बहन की तबीयत खराब है। मेरे पहुंचने पर लक्ष्मी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी थी। यह एक स्पष्ट रूप से दहेज हत्या का मामला है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के भाई प्रफुल्ल कुमार की तहरीर पर पति पंकज पांडेय, सा...