लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा गांव की एक विवाहिता ने तीन दिन पहले अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों जानकारी मिलने पर मृतका की भाभी ने स्थानीय थाने में उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगा जान दी थी। सीतापुर के थाना महमूदाबाद निवासी ऊषा देवी पत्नी रामनरेश पांडेय के मुताबिक उसकी ननद अनोखी मिश्रा का साल 2006 में कृष्णानगर इलाके के अलीनगर सुनहरा गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्रा के साथ विवाह हुआ था। शादी में क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति अनोखी को दहेज के लिए परेशान करने लगा। पति की प्रताड़ना से तंग आकर अनोखी ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों से मिली जानकारी...