शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- मीरानपुर कटरा में एक विवाहिता की मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने हड़कंप मचा दिया है। पुलिस विवाहिता के माता-पिता समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं विवाहिता के पति के आने का इंतजार भी पुलिस कर रही है। शंकर और छाया की शादी छह महीने पहले जाइटीपुर के गांव पलिउरा और सैमापुर के बीच हुई थी। शंकर परिवार समेत पंजाब में ईट भट्ठे पर काम करता है। घटना के अनुसार, एक माह पहले छाया को मायके बुलाया गया और शंकर पत्नी को छोड़कर वापस पंजाब चला गया। गुरुवार शाम को किसी ने शंकर को सूचना दी कि उसकी पत्नी की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है। शंकर ने मामले की जानकारी लेने के लिए अपने परिवार के लोगों को ससुराल भेजा, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद शंकर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने देर शा...