मऊ, अप्रैल 26 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के दरगाह में शुक्रवार को एक विवाहिता श्वेता वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ससुराल पक्ष द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच विवाहिता के मायका पक्ष वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतिका के भाई संदीप वर्मा ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर निवासी नन्दकिशोर वर्मा की पुत्री श्वेता वर्मा की शादी छह साल पूर्व थाना क्षेत्र के दरगाह ग्राम सभा निवासी चंद्रभूषण वर्मा के पुत्र अजय वर्मा से हुई थी। मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। ससुराल पक्ष के अनुसार गुरुवार की रात श्वेता की तबीयत खराब हुई। शुक्रवार की सुबह उसे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी म...