उन्नाव, जनवरी 29 -- उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माखनखेड़ा गांव में विवाहिता की मौत मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस पति समेत सात ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले छानबीन कर रही है। बुधवार दोपहर डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। घटना की जांच बांगरमऊ सीओ से कराई जा रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोकनगर मोहल्ले के रहने वाले राज नरेश यादव की 27 वर्षीय बेटी सविता की शादी पांच जुलाई 2018 को पांच साल पहले बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माखनखेड़ा गांव के रहने वाले राम कुमार के बेटे सचिन के साथ हुई थी। मंगलवार दोपहर सविता का माखनखेड़ा स्थित ससुराल में संदिग्ध हालत में फंदे पर शव लटका मिला था। जानकारी पर इ...