काशीपुर, फरवरी 27 -- एक सप्ताह पूर्व हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता ने पति और सास के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी ससुराल वाले घर छोड़कर भाग चुके हैं।गांव दरियापुर (मुरादाबाद), निवासी राम सिंह ने कहा कि उसने अपनी पुत्री काजल का विवाह छह साल पहले अजय सैनी पुत्र वीर सिंह निवासी गांव पूरनपुर के साथ किया था। विवाह के कुछ दिनों बाद उसकी पुत्री को उसके दामाद अजय सैनी और उसकी माता ओमवती ने कम दहेज को लेकर गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी करने के बाद फिर से रुपये की मांग करने लगे। उसकी पुत्री के दो बच्चे भी हुए। फरवरी में काजल का फोन आया और उसने बताया कि पति रुपये की मांग कर बुरी तरह मार-पीट रहे हैं। उसने अपनी पुत्री को समझाकर शांत किया। शुकवार को अजय सैनी का फोन आ...