सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खाकर विवाहिता के खुदकुशी करने के मामले में मृतका की मां ने घटना के 54 दिन बाद बाद कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोपी दामाद सहित ससुराल पक्ष के आठ आरोपियों को नामजद किया गया है। जनपद बागपत के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी रेखा देवी पत्नी स्व. भारत भूषण के मुताबिक उसने अपनी बेटी शालू रानी की शादी 2012 में जनपद शामली के कस्बा कैराना निवासी प्रशांत उर्फ गुड्डू पुत्र प्रताप से की थी। रेखा का आरोप है कि ससुराल में उसकी बेटी का दहेज उत्पीड़न किया गया और करीब पांच साल पहले उसकी बेटी के ससुराल वाले गलीरा चौक स्थित रविदास मंदिर वाली गली कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में आकर रहने लगे थे और यहां भी शालू के पति प्रशांत, ननद रूपा, दीपा निवासीगण गलीरा चौक, सास राज्जो, देवर विक्...