गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली बोली ब्लॉक रोड में 10 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में 22 वर्षीया नवविवाहित महिला की हुई मौत के मामले में रविवार को दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी उसकी मां कुचायकोट थाने के बेलवा मनियारा गांव की बबीता देवी ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा उसकी बेटी प्रिया देवी की शादी 20 अप्रैल 2025 को बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड निवासी स्व दूधनाथ साह के पुत्र विकास कुमार सोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रिया के ससुराल वालों द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी गई। जिसके लिए प्रिया को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। मांग पूरी नहीं होने पर अंततः बेटी की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति, देयादीन, भैसूर एवं सास सहित चार लोगों ने साजिश के तहत आग ...