सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- संदिग्ध हालत हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। चिलकाना क्षेत्र के ग्राम नल्हेड़ा में लगभग 10 दिन पूर्व विवाहिता आकांक्षा पत्नी मुकुल उर्फ नकुल की संदिग्ध हालत में ससुराल में आग झुलने पर मौत हो गई थी। मृतक विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया था आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। इसी के चलते गुरुवार को सीओ सदर रुचि यादव और चिलकाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इसके साथ ही पड़ोसियों से भी घटना के बारे में पूछा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...