सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- कादीपुर, संवाददाता। मलिकपुर की गायत्री विश्वकर्मा की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। बताते चले कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गायत्री विश्वकर्मा का शव कमरे के अंदर बेड पर मिला था। लालजी विश्वकर्मा निवासी रोहियावा जलालपुर थाना दोस्तपुर ने अपनी पुत्री गायत्री का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा (झगरिया) निवासी पुद्दन के पुत्र अवधेश विश्वकर्मा के साथ किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग को लेकर गायत्री को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की सुबह लालजी को सूचना मिली कि बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन मारपीट रहे हैं। आनन-फानन में जब वह पुत्री के ससुराल पहुंचा तो देखा पुत्री मृ...