रिषिकेष, नवम्बर 24 -- दहेज हत्या के आरोप में नामजद पति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जबकि, इसी मामले में नामजद अन्य छह लोगों की संलिप्तता की भी पुलिस जांच कर रही है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, उमेश कुमार निवासी चंद्रेश्वरनगर ने 19 नवंबर को तहरीर दी थी। बताया कि दो साल पहले 23 वर्षीय बेटी सोनी का विवाह सुमित निवासी जाटव बस्ती, रेलवे रोड, ऋषिकेश से हुआ था। बताया कि शादी के बाद बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 18 नवंबर की शाम को जानकारी मिली कि बेटी को पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया है, जिसका शव वह सरकारी अस्पताल छोड़कर भाग गए हैं। इस पर पुलिस ने आरोपी पति सुमित, जसवंती, विनोद, अमित, रूबी, कामिनी, शिया व अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या की धारा म...