बिजनौर, अप्रैल 28 -- गांव सरदारपुर छायली में दो दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर निवासी लाखन सिंह ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी लगभग तीन वर्ष पहले बढ़ापुर थाना क्षेत्र के के गांव सरदारपुर छायली निवासी सोमपाल सिंह पुत्र छत्रपाल के साथ की थी। शुक्रवार की देर शाम प्रियंका का शव छत में लगे लोहे के पाइप में साड़ी के फंदे पर लटका हुआ मिला था इस मामले में मृतका के पिता लाखन सिंह ने पति सोमपाल, सास, ससुर, जेठ समेत पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया मृतका के पति सोमपाल सिंह को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय...