रुडकी, अगस्त 28 -- पुलिस के अनुसार, 26 अगस्त को कुंजा बहादुरपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री की शादी तीन महीने पूर्व योगेश कुमार निवासी कुंजा बहादुरपुर, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 26 अगस्त को उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति योगेश कुमार, ससुर सुक्कड़, सास रगबीरो, जेठ परवेज सभी निवासी कुंजा बहादुरपुर, थाना भगवानपुर, ननद मंजू और ननदोई जगविंदर निवासी झाबरी, थाना पथरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भ...