शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- ददरौल, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मार देने का आरोप मायके पक्ष ने लगाया है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के कनेंग गांव में 17 अप्रैल को विवाहिता रेखा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रेखा का शव पंखे के कुंडे से लटकता हुआ पाया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। मृतका के पिता शेष सिंह ने थाने एफआईआर दर्ज कराई है। शेष सिंह ने बताया कि दामाद ने फोन पर पुत्री की मौत हो जाने की खबर दी थी। शेष सिंह अपने पुत्र रोशन सिंह, सोपेंद्र सिंह, बेटी रोशनी और पत्नी विनीता के साथ गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। मौत की खबर सुन गाजियाबाद से रोडवेज बस से चल दिए घर पहुंचने के पहले ही ससुराल पक्ष ने पोस्टमार्टम के बाद पुत्री का अंतिम संस्कार कर दिया। ...