बागपत, जुलाई 15 -- भागौट गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण लटकने से होना बताया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। भागौट गांव निवासी विपिन की शादी वर्ष 2021 में बरौला, नोएडा निवासी महाराज सिंह की पुत्री सरिता से हुई थी। सरिता की दो बेटियां छवि और नवी भी हैं। मृतका के पिता महाराज सिंह ने बताया कि उन्हें रात में मोबाइल पर सूचना मिली कि सरिता को हार्ट अटैक आया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। लेकिन सुबह जब वे गांव पहुंचे तो सरिता मृत पाई गई और उसका शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाने की तैयारी चल रही थी। मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचाकर अंतिम संस्कार रूकव...