बदायूं, मई 1 -- बदायूं। विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताई है। आरोपों के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता की मौत से उसके मायके में कोहराम मच गया है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गौटिया गांव का है। यहां के निवासी अशोक कुमार की पत्नी दीपमाला (38 वर्ष) की बुधवार रात तबीयत बिगड़ गई, तो ससुराल पक्ष के लोग उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपमाला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को ले जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव नहीं दिया और वजीरगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बिलहरी निवासी दीपमाला के भाई शिवर...