बागपत, अप्रैल 23 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के खुब्बीपुर निवाड़ा गांव की एक विवाहिता की मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालियों का कहना है कि विवाहिता की मौत बिजली करंट लगने से हुई है, जबकि मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, डीएम आवास के नजदीक स्थित हॉस्पिटल में ससुराल ओर मायके पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बागपत कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर गुर्जर गांव की रहने वाली शाइन की शादी करीब छह साल पहले खुब्बीपुर निवाड़ा गांव निवासी फिरोज के साथ हुई थी। फिरोज ने बताया कि मंगलवार की सुबह साइन कपड़े धो रही थी, तभी वह सबमर्...